T20 World Cup 2024: पाकिस्तान क्रिकेट टीम पर टी20 वर्ल्ड कप 2024 से बाहर होना का खतरा मंडरा रहा है। हालांकि टीम अभी पूरी तरह से बाहर नहीं हुई है। टीम इंडिया थोड़ी सी मदद कर दे तो पाकिस्तान सुपर-8 में जगह बना सकता है। चलिए आपको पाकिस्तान के सुपर-8 में जाने का पूरा समीकरण बताते हैं।
न्यूयॉर्क: पाकिस्तान की टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 के अपने शुरुआती दो मुकाबले हार चुकी है। अमेरिका के खिलाफ उलटफेर का शिकार होने के बाद पाकिस्तान को भारत ने भी हराया। ग्रुप ए में पाकिस्तान को दो और मुकाबले खेलने हैं। ऐसे में उसके सुपर-8 में पहुंचने पर सवाल खड़े होने लगे हैं। हालांकि अभी भी पाकिस्तान की टीम अगले राउंड में पहुंच सकती है। हालांकि इसके लिए उसे भारत के साथ ही आयरलैंड की मदद चाहिए होगी।
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ग्रुप ए के बचे हुए मैच
पाकिस्तान vs कनाडा- 11 जून
अमेरिका vs भारत- 12 जून
अमेरिका vs आयरलैंड- 14 जून
भारत vs कनाडा- 15 जून
पाकिस्तान vs आयरलैंड- 16 जून
ग्रुप ए का पॉइंट्स टेबल
टीम मैच जीत हार बेनतीजा पॉइंट NNR
भारत 2 2 0 0 4 +1.455
अमेरिका 2 2 0 0 4 +0.625
कनाडा 2 1 1 0 0 -0.274
पाकिस्तान 2 0 2 0 0 -0.150
आयरलैंड 2 0 2 0 0 -1.712
पाकिस्तान मैच दोनों जीते और अमेरिका हारे
भारत और अमेरिका के 2-2 मैच में 4-4 पॉइंट हैं। पाकिस्तान अपने दोनों मैच जीतकर भी 4 पॉइंट तक ही पहुंच जाएगा। ऐसे में उसे सबसे पहले अपने दोनों मुकाबलो में कनाडा और आयरलैंड को हराना होगा। इसके साथ ही उम्मीद करना होगा कि अमेरिका अपने दोनों मैच हारे। भारत को अमेरिका और कनाडा से खेलना है। भारत भी अपने दोनों मैच हार जाता है तो पाकिस्तान की लिए सुपर-8 के रास्ते खुल जाएगा।
भारत की कैसे चाहिए होगी मदद?
पाकिस्तान को अगले राउंड में जाने के लिए भारत की मदद भी चाहिए होगी। पाकिस्तान के नेट रन रेट माइन में है तो अमेरिका का प्लस में। पाकिस्तान को 4 पॉइंट तक पहुंचने के साथ ही अमेरिका से बेहतर रन रेट भी करना होगा। इसके लिए वह चाहेगी कि भारत अमेरिका को बड़े अंतर से हराए। इसके अमेरिका का नेट रन रेट खराब होगा और पाकिस्तान को इसका फायदा मिल जाएगा। इसके साथ ही आयरलैंड से भी उम्मीद करेगा कि वह अमेरिका को हरा दे।
बारिश भी नहीं चाहेगा पाकिस्तान
बारिश भी पाकिस्तान का खेल बिगाड़ सकती है। अगर पाकिस्तान या अमेरिका का एक भी मैच बारिश की वजह से धुला तो बाबर आजम की टीम सुपर-8 की रेस से बाहर हो जाएगी। ऐसे में वह उम्मीद करेगी कि किसी भी मैच में बारिश नहीं आए। अभी कनाडा और आयरलैंड की टीम भी सुपर-8 की रेस में बनी हुई है।