“टी20 विश्व कप 2024: IND vs PAK, टॉप 10 खिलाड़ियों की टक्कर, बाबर-बुमराह से लेकर विराट-शाहीन तक!”

टी20 विश्व कप 2024 में रविवार को भारत का मुकाबला पाकिस्तान से है। टीम इंडिया इस मैच के लिए तैयारी पूरी कर चुकी है। आयरलैंड के खिलाफ न्यूयॉर्क की मुश्किल पिच पर जीत हासिल करने के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ा हुआ है। वहीं, पाकिस्तान को पिछले मैच में हार झेलनी पड़ी थी और उनका आत्मविश्वास डगमगाया हुआ होगा।

भारत और पाकिस्तान का मैच हमेशा खास होता है और दुनियाभर के क्रिकेट फैंस की नजर इस मैच पर होती है। इसी वजह से इसे महामुकाबला भी कहा जाता है। विश्व कप में होने वाले मुकाबले में दोनों टीमों की टक्कर तो रोमांचक होगी ही, लेकिन कुछ खिलाड़ियों के बीच आपसी जंग भी मजेदार होने वाली है। हम यहां दोनों टीमों के खिलाड़ियों की ऐसी ही पांच जोड़ियों के बारे में बता रहे हैं, जिनके बीच टक्कर सुपरहिट होगी…
T20 World Cup 2024: IND Vs PAK Player Battles To Watch Out for; Virat Vs Shaheen Afridi To Babar vs Bumrah

बाबर बनाम बुमराह
क्रिकेट में काफी कम ऐसे बल्लेबाज हैं, जो जसप्रीत बुमराह से बच पाए हैं। इसमें बाबर आजम का नाम भी शामिल किया जा सकता है। अभी तक बुमराह ने बाबर का विकेट नहीं लिया है। टी-20 में 10 गेंदों पर बुमराह के खिलाफ बाबर के 13 रन हैं। वनडे में 39 गेंदों पर उन्होंने 22 रन बनाए हैं। बुमराह इस बार बाबर का विकेट लेकर सूखे को खत्म करना चाहेंगे।
विज्ञापन

रिजवान बनाम अर्शदीप
मोहम्मद रिजवान ने पावरप्ले में बल्लेबाजाी करने के बाद भी अर्शदीप सिंह के खिलाफ 23 गेंदों पर सिर्फ 23 रन बनाए हैं। इसमें 13 गेंदों पर रन नहीं बने हैं। अर्शदीप ने रिजवान को 2022 टी-20 विश्वकप के मुकाबले में आउट भी किया था। इस बार भी वह कुछ ऐसा ही करना चाहेंगे।
T20 World Cup 2024: IND Vs PAK Player Battles To Watch Out for; Virat Vs Shaheen Afridi To Babar vs Bumrah

कोहली बनाम शाहीन आफरीदी
तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी पर विराट का पलड़ा भारी रहा है। विराट इस टूर्नामेंट में ओपनिंग कर रहे हैं। ऐसे में पहले ही ओवर में दोनों की टक्कर देखने को मिल सकती है। 22 गेंदों पर टी-20 में विराट ने 155 की स्ट्राइक रेट से शाहीन के खिलाफ 34 रन बनाए हैं। वह सिर्फ एक बार ही आउट हुए हैं।
विज्ञापन

रोहित बनाम आमिर
मोहम्मद आमिर के खिलाफ रोहित शर्मा ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 7 गेंदें खेली हैं। इस रोहित ने सिर्फ एक रन बनाया है और वह दो बार आउट हो चुके हैं। वनडे में रोहित ने आमिर के खिलाफ 43 रन तो बनाए हैं लेकिन इसके लिए 71 गेंदों का सामना किया है। रोहित को शुरुआती ओवर में बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों के खिलाफ परेशानी होती है।

फखर बनाम कुलदीप यादव
कुलदीप यादव को पहले मैच में मौका नहीं मिला था, लेकिन इस मैच में उनकी वापसी हो सकती है। कुलदीप ने पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 नहीं खेला है। लेकिन वनडे में 33 गेंदों पर उन्होंने तीन बार फखर को आउट किया है। फखर को रोकने के लिए भारतीय टीम कुलदीप को इस मैच में मौका दे सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *