SHARE MARKET UPDATES : वोटों की गिनती के बीच शेयर मार्केट में भारी गिरावट, सेंसेक्स 1700 अंक तक और निफ्टी 500 अंक तक लुढ़का

SHARE MARKET UPDATES: Heavy fall in share market amid counting of votes, Sensex fell by 1700 points and Nifty by 500 points.

चुनाव के वोटों की गिनती के बीच शेयर मार्केट में भारी गिरावट देखने को मिली है। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 1700 अंक तक और निफ्टी 500 अंक तक लुढ़क गया। लेकिन बाद में गिरावट और बढ़ी और सेंसेक्स 4000 अंक तक लुढ़क गया। वहीं निफ्टी ने 1000 अंकों से ज्यादा का गोता लगाया। एग्जिट पोल में NDA के जबरदस्त बहुमत के साथ वापसी करने की उम्मीदों से 3 जून को शेयर ब शेयर मार्केट में वोटों की गिनती के बीच जबर्दस्त गिरावट देखने को मिल रही है।

निफ्टी को 1400 पॉइंट का झटका

शेयर बाजार में बिकवाली का दबाव बढ़ता ही जा रहा है। सेंसेक्स 4263 अंकों से ज्यादा लुढ़ककर 71,805.84
के लो तक चला गया है। वहीं निफ्टी करीब 1400 अंकों की गिरावट के साथ 21,871 पर है। पीएसयू बैंक शेयरों में 15 प्रतिशत और मेटल शेयरों में 10 प्रतिशत की कमी आई है।

भारी गिरावट के बीच ये शेयर बने हुए हैं टॉप गेनर्स

दोपहर में निफ्टी पर 1100 पॉइंट्स की गिरावट दिख रही है। इस बड़ी गिरावट के बीच भी हिंदुस्तान यूनिलीवर, ब्रिटानिया, सिप्ला, सनफार्मा, नेस्ले इंडिया के शेयर हरे निशान में हैं। सबसे ज्यादा 4 प्रतिशत तक की तेजी हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर देख रहे हैं।

अदाणी ग्रुप को 10 लाख करोड़ रुपये का नुकसान

शेयर बाजार में 4 जून को अदाणी ग्रुप के शेयर कारोबार के दौरान 18 प्रतिशत तक लुढ़क गए। इसके चलते ग्रुप की कंपनियों को मार्केट कैप में कुल मिलाकर 10 लाख करोड़ रुपये का नुकसान झेलना पड़ा।

बीएसई ऑटो इंडेक्स में 3.49% की गिरावट

बीएसई ऑटो इंडेक्स में 3.49 प्रतिशत की गिरावट है। अशोक लीलैंड का शेयर 8 प्रतिशत और टाटा मोटर्स का शेयर 6 प्रतिशत नीचे आया है। अपोलो टायर्स के शेयर में 6 प्रतिशत की गिरावट है। मारुति, आयशर मोटर्स और बजाज ऑटो के शेयर 2 प्रतिशत की कमी झेल रहे हैं।

सेंसेक्स 4000 पॉइंट, निफ्टी 1000 पॉइंट आया नीचे

शेयर बाजार में निवेशकों की दौलत को तगड़ा झटका लगा है क्योंकि सेंसेक्स में 4000 पॉइंट और निफ्टी में 1000 पॉइंट की गिरावट आ चुकी है। एसबीआई का शेयर 10 प्रतिशत लुढ़क गया है। वहीं अदाणी पोर्ट्स और अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयर 15 प्रतिशत टूट चुके हैं।

CPSE इंडेक्स की सभी कंपनियां लाल निशान में

बीएसई पर CPSE इंडेक्स की सभी कंपनियां लाल निशान में हैं। भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड, भेल, आईआरएफसी और पीएफसी के शेयर 15 प्रतिशत टूटे हैं। हुडको, एनएलसी इंडिया में 14 प्रतिशत की गिरावट है। वहीं मझगांव डॉक का शेयर 18 प्रतिशत नीचे आ चुका है।

सेंसेक्स 3100 पॉइंट तक गया नीचे

सेंसेक्स में गिरावट थम नहीं रही है। बैंक, पीएसयू बैंक, ऑयल एंड गैस, आईटी, मेटल समेत कई सेक्टर्स के शेयरों में आई गिरावट की वजह से सेंसेक्स 3,168.75 पॉइंट तक लुढ़क गया है। वहीं निफ्टी 986 पॉइंट का गोता लगा चुका है।

सेंसेक्स में फिर 2100 पॉइंट की गिरावट

2800 अंकों का गोता लगाने के बाद 1500 पॉइंट की गिरावट तक संभला सेंसेक्स, एक ​बार फिर 2100 पॉइंट नीचे आ चुका है। एनएसई पर अदाणी पोर्ट्स, अदाणी एंटरप्राइजेज, कोल इंडिया, एनटीपीसी और एसबीआई टॉप लूजर्स हैं। अदाणी पोर्ट्स और अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयर सुबह 10.30 बजे के करीब 10 प्रतिशत की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहे थे।

अदाणी ग्रुप के शेयरों को लगा 18% तक का झटका

4 जून को शुरुआती कारोबार में अदाणी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में 18 प्रतिशत तक की बड़ी गिरावट देखी गई। हालांकि बाद में यह 10 प्रतिशत के अंदर सिमट गई। सबसे ज्यादा मार अदाणी टोटल गैस के शेयरों ने झेली।

निफ्टी मिडकैप50 में 2 प्रतिशत की गिरावट

एनएसई पर निफ्टी मिडकैप50 में 2 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट है। इस इंडेक्स में सबसे ज्यादा 7 प्रतिशत भेल का शेयर टूटा है। एसीसी और वोडाफोन आ​इडिया का शेयर 6 प्रतिशत नीचे आया है। वहीं दूसरी ओर मैक्स हेल्थकेयर का शेयर 2 प्रतिशत चढ़ा है।

रुपया शुरुआती कारोबार में 26 पैसे गिरा

लोकसभा चुनाव की मतगणना में मिले-जुले रुख के बीच 4 जून को शुरुआती कारोबार में रुपया 26 पैसे टूटकर अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 83.40 पर आ गया। घरेलू शेयर बाजारों में कमजोर रुख से भी शुरुआती कारोबार में रुपये का सेंटिमेंट प्रभावित हुआ। रुपया, 3 जून को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 83.14 पर बंद हुआ था।

एशियाई बाजारों का हाल

एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्केई और चीन का शंघाई कम्पोजिट नुकसान में रहे। हांगकांग का हैंगसेंग फायदे में रहा। अमेरिकी बाजार सोमवार, 3 जून को मिलेजुले रुख के साथ बंद हुए। विदेशी संस्थागत निवेशक सोमवार को नेट बायर रहे और शुद्ध रूप से 6,850.76 करोड़ रुपये की कीमत के शेयर खरीदे।

PSU बैंक स्टॉक में हाहाकार

निफ्टी पर पीएसयू बैंक शेयरों में सुबह 10 बजे करीब 6 प्रतिशत की गिरावट है। बैंक ऑफ बड़ौदा का शेयर करीब 7 प्रतिशत टूटा है। पीएनबी, इंडियन बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, केनरा बैंक के शेयर 6 प्रतिशत नीचे चल रहे हैं। एसबीआई का शेयर 5 प्रतिशत टूटा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *