बैंक ऑफ बडौदा या पोस्ट ऑफिस में नया खाता नही खुलवाने पर नाम हटाया,,
5 माह तक लगातार योजना का लाभ मिल रहा था,,,
रायपुर। राजधानी के कुशालपुर आंगनबाड़ी केंद्र की महिला कर्मचारी द्वारा कुशालपुर की ही रहने वाली एक महिला को महतारी वंदन योजना का लाभ नही मिल पाने की जानकारी फोन के माध्यम से पहले दी गई।फिर दुबारा फोन करके बताया गया कि अगर आप आज ही पोस्ट ऑफिस या बैंक ऑफ बड़ौदा में खाता खुलवा लेते है तो आपको या लाभ मिल सकता है। हितग्राही महिला द्वारा उक्त महिला कर्मचारी को बताया गया कि अभी 2 घंटे में खाता खुलवाना संभव नही है,,इस पर महिला कर्मचारी द्वारा कई बार फोन कर के उसके द्वारा कुशाल पुर के ही च्वाइस सेंटर से अभी खुलवा देने की बात कर के सीधा बोला गया कि अगर आज के आज आपने खाता नही खोल तो उसके बाद फिर आपको कभी इस योजना का पैसा नही मिलेगा।महिला हितग्राही ने उनसे ऐसे किसी सरकारी आदेश जिसमे सभी लोगो को फिर से नए खाते खोलने की जानकारी मांगी तो उसने कहा कि वो आदेश हम आपको नही दिखा सकते,,5 माह से लगातार योजना का लाभ ले रही महिला को उक्त आंगनबाड़ी महिला कर्मचारी की बात पर नया खाता नही खुलवाने का खमियाजा भुगतना पड़ा और इस माह मिलने वाली राशि से वंचित भी होना पड़ा।